रायगढ़

बिना हेलमेट चालकों पर कार्रवाई, नि:शुल्क हेलमेट वितरण
12-Jan-2025 8:41 PM
बिना हेलमेट चालकों पर कार्रवाई, नि:शुल्क हेलमेट वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा और हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में यातायात पुलिस ने रायगढ़-खरसिया मुख्य मार्ग पर ग्राम जोरापाली के पास मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किए।

इस अभियान में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने स्वयं उपस्थित होकर हेलमेट का वितरण किया और चालकों को सडक़ पर सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट पहनने से न केवल दुर्घटनाओं में जानमाल की रक्षा होती है, बल्कि यह कानूनन अनिवार्य भी है।

यातायात पुलिस की इस पहल में हेलमेट वितरण के साथ-साथ वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है, जिसमें बिना हेलमेट चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है और उन्हें तुरंत हेलमेट प्रदान कर सडक़ पर सुरक्षित चलने का संदेश दिया जा रहा है।

रायगढ़ पुलिस की यह पहल सडक़ सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने और सडक़ों को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।


अन्य पोस्ट