रायगढ़

तेज रफ्तार बाईक पेड़ से टकराई, चालक की मौत
09-Jan-2025 2:12 PM
तेज रफ्तार बाईक पेड़ से टकराई, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 9 जनवरी।
तेज रफ्तार मोटर सायकल पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला जोबी चौकी क्षेत्र का है।

 पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार बाईक चालक के द्वारा अपने वाहन पर नियंत्रण खोने और पेड़ से टकरा जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 
बताया जा रहा युवक काफरमार गांव का रहने वाला था, जो कि मंगलवार रात करीब 8 बजे रिश्तेदार के गांव एडु की तरफ से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बीए 6375 से अपने घर लौट रहा था, इसी बीच युवक जब बर्रा गांव के पास पहुंचा ही था कि मोड़ पर यह हादसा हुआ।

बुधवार सुबह गांव के ग्रामीणों ने सडक़ किनारे युवक की लाश मिलने की जानकारी जोबी चौकी में दी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत का कारण ठंड भी हो सकता है कि चूंकि मोड़ पर बाईक से गिरने के बाद युवक खेत में गिरा था और देर रात तक भारी ठंड से अकड़ कर उसकी मौत हुई हो, चूंकि शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है और पीएम के बाद ही इसका पूरा खुलासा होगा।
 


अन्य पोस्ट