रायगढ़

स्कूली बच्चों ने यातायात जागरूकता के प्रति बढ़ाया कदम
08-Jan-2025 4:59 PM
स्कूली बच्चों ने यातायात जागरूकता के प्रति बढ़ाया कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के तहत सातवें दिवस पर रायगढ़ यातायात पुलिस ने सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शासकीय नटवर स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में स्लोगन लेखन, चित्रकला, और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय के 15 स्कूलों के करीब 473 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़े संदेशों को अपने स्लोगन और कलाकृतियों के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के समापन पर यातायात पुलिस ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। आयोजन के दौरान बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनका उत्साह भी चरम पर दिखा।

सडक़ सुरक्षा माह के समापन समारोह में इन प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन ने सडक़ सुरक्षा के प्रति न केवल बच्चों बल्कि उनके परिवारों और समुदाय को भी जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
 


अन्य पोस्ट