रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी। रविवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद एक सिलेंडर के ब्लास्ट होने से मुरादी द किचन में भयंकर आग लग गई। आग लगने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने पांच घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी बीच मुरारी किचन के बगल में स्थित एनएस डेकोर में भी आग लग गई और यहां भी भारी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक ढिमरापुर के पास स्थित मुरारी द किचन में रविवार के तडक़े 3 बजे के आसपास शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और एक सिलेंडर के ब्लास्ट होते ही देखते ही देखते आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। बताया जा रहा है यहां लगी आग ने बगल में स्थित एनएस डेकोर को भी अपने चपेट में ले किया वहां भी काफी सामान जलकर खाक हो गया।
आसपास के मौजूद लोगों को जैसे ही आगजनी की घटना हुई उन्होंने तत्काल मामले की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस के आलावा फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर 5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो जल्द ही अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता है और भी आसपास के और भी दुकान इस आग की चपेट में आ सकते थे।
मुरारी द किचन के संचालक ने बताया कि रात करीब साढ़े 3 बजे के आसपास आग लगी थी गार्ड द्वारा आगजनी की सूचना मिली जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों ने पहले ही दमकल को घटना से अवगत करा दिया था। आगजनी में नुकसान का आकलन करने के बाद ही कितना का नुकसान किया है पता चल सकेगा।