रायगढ़

असिस्टेंट डायरेक्टर के सूने मकान से लाखों की चोरी
05-Jan-2025 5:07 PM
असिस्टेंट डायरेक्टर के सूने मकान से लाखों की चोरी

नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जनवरी।
जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के जतरी गांव में सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए के सोने के गहने पार कर दिए। पीडि़त परिवार ओडिशा और मंदिर दर्शन करने दंतेवाड़ा गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुए इस बड़ी चोरी की है।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षण संचालनालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में पदस्थ धनंजय सारथी पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जतरी गांव के रहने वाले हैं। धनंजय सारथी अपने पूरे परिवार के साथ 1 जनवरी को ओडिशा और मंदिर दर्शन करने दंतेवाड़ा गए हुए थे और 3 जनवरी की शाम वापस लौटे, तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली।

बताया जा रहा है कि लाखों के चोरी की  जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल भी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा कि नगदी समेत 45 लाख रुपए की चोरी हुई है।

पुलिस के अनुसार कितने रूपये की चोरी हुई है इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही। जांच के बाद ही कितने की चोरी हुई है, इसकी जानकारी मिल पाएगी।  


अन्य पोस्ट