रायगढ़

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरू यातायात जागरूकता को लेकर कार्यक्रम
04-Jan-2025 3:28 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरू यातायात जागरूकता को लेकर कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 जनवरी। जिले में आज 36वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ एक भव्य कार्यक्रम के साथ पुलिस सामुदायिक पुलिस भवन में हुआ। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, नगर निगम कमीशनर बृजेश सिंह क्षत्रिय तथा द्वेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, राम गोपाल करियारे, जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप, एनटीपीसी के एजीएम जाकिर खान मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने स्वागत संबोधन में सडक़ सुरक्षा माह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। पूरे माह जिले की यातायात पुलिस और अन्य थाना टीमें सडक़ सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों को संचालित करेंगी। नगर निगम कमीशनर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने साल दर साल बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं के ऑकड़ों को चिंताजनक बताया और लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील हो।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 352 और 2024 में 359 लोग सडक़ हादसों में अपनी जान गंवा बैठे, जो काफी गंभीर विषय है। आकस्मिक मृत्यु का सबसे बड़ा कारण सडक़ दुर्घटना है जिसमें ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से घटनाएं होती है।

जिला पुलिस का संकल्प है कि इस पूरे माह में लगभग 3000 निशुल्क हेलमेट बांटे जाएंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस जागरूकता कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। जिला पुलिस का प्रयास रहेगा कि सडक़ दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी आये। उन्होंने बताया कि जिले में 16 ब्लैक स्पॉट जहां पिछले तीन वर्षों में एक्सीडेंट ज्यादा हुए उस पॉइंट को फोकस किया गया और आवश्यक कार्रवाई से ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं में कमी आयी है। कार्यक्रम में युवराज सिंह आजाद व उनके सहयोगियों द्वारा नुकड़-नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के हाथ एफ.एम. रेडियो में प्रसारित होने वाले यातायात जिंगल सान्ग का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालक डेविड डेनियल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम पश्चात पुलिस अधीक्षक, कमीशनर नगर निगम व अतिथियों द्वारा यातायात रथ व हेल्मेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर में भ्रमण के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, अनुरंजन लकड़ा, एएसआई राजेन्द्र पटेल, प्रेमसाय भगत, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के सदस्यगण तथा सहयोगी संस्था होण्डा मोटर्स, छात्र-छात्राएं, थाना यातायात का स्टाफ मौजूद था। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के इस शुभारंभ ने रायगढ़ में सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता का एक मजबूत संदेश दिया है। प्रशासन व पुलिस ने इस पहल को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।


अन्य पोस्ट