रायगढ़

ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर गंभीर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
03-Jan-2025 7:01 PM
 ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर गंभीर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जनवरी। तमनार ब्लॉक के धौराभांठा-खुरुशलेंगा मार्ग पर हुआ हादसातमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौराभांठा और खुरुषलेंगा के बीच स्थित सरकारी शराब भट्टी के पास एक गंभीर सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। यह घटना 2 जनवरी की सुबह लगभग 6.30 बजे की है। हमीरपुर निवासी नोहर सा, पिता गोविंद सा, मोटरसाइकिल से विक्टो कंपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। धौराभांठा शराब भट्टी के पास एक हाई-स्पीड कोयला लोड ट्रेलर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण नोहर सा सडक़ पर गिर गए और उनका बायां पैर टूट गया।


अन्य पोस्ट