रायगढ़

बुआ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
02-Jan-2025 4:16 PM
बुआ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 2 जनवरी। जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में 31 दिसंबर  को नैहर साय यादव के परिवार में दुखद घटना घटी। वृद्ध नैहर साय यादव की बहन दुलारी बाई यादव (55) की उसके भतीजे रत्थुराम ने लोहे की बाल्टी और टांगी से मारपीट कर हत्या कर दी, घटना की सूचना पर कापू पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के मुताबिक नैहर साय यादव और उनकी पत्नी वृद्धावस्था में अपने घर में रहते थे। उनकी देखभाल उनकी बहन दुलारी बाई करती थीं। नैहर साय अपने पैसे पोटली में बांधकर अपने पास रखते थे। घटना के दिन, सुबह के वक्त, नैहर साय का भतीजा रत्थुराम यादव उनके घर पहुंचा और पोटली से पैसे निकालने लगा। इस पर दुलारी बाई ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और ऐसा करने से रोका। रत्थुराम वहां से भाग गया, लेकिन उसकी नीयत में कोई बदलाव नहीं आया।

कुछ समय बाद, जब दुलारी बाई बाल्टी लेकर हैंडपंप से पानी भरने गईं, रत्थुराम ने वहां दुलारी की लोहे की बाल्टी छीन कर उसके साथ मारपीट की और अपने घर चला गया। इसके बाद, गुस्से और डर से भरा रत्थुराम टांगी लेकर वापस नैहर साय यादव के घर पहुंचा और दुलारी बाई के सिर पर टांगी से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया, दुलारी बाई को तुरंत सीएचसी कापू ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना कापू के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी रत्थुराम यादव के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया। आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया और उसके मेमोरेंडम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और लोहे की बाल्टी जब्त कर ली गई। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जा सके।


अन्य पोस्ट