रायगढ़

प्रदेश राइस मिल समन्वय समिति ने सीएम एवं मंत्रियों का जताया आभार
01-Jan-2025 4:15 PM
प्रदेश राइस मिल समन्वय समिति ने सीएम एवं मंत्रियों का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी।
प्रदेश राइस मिल समन्वय समिति के प्रयास से खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आग्रह किया गया कि 22-23 का रुका भुगतान जल्द करने हेतु आग्रह किया गया।

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आज ही कैबिनेट में उक्त भुगतान पर सहमती जताते हुए प्रदेश के राइस मिलर को भुगतान करने के आदेश दिए। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल श्याम बिहारी जैसवाल, सौरभ सिंह पूर्व विधायक, भूपेंद्र सावनी राम गर्ग का पूरा समर्थन और सहयोग रहा, जिले से नितेश अग्रवाल(मिंटू अग्रवाल) विष्णु बिंदल के अलावा रमेश अग्रवाल उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट