रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी। थाना पूंजीपथरा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 18,96,968 मूल्य के 35.020 मैट्रिक टन सरिया गबन मामले के आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
10 नवंबर को रिपोर्टकर्ता दीपक बंसल ने थाना पूंजीपथरा में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को रायगढ़ इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, देलारी से ट्रक में 35.020 मैट्रिक टन सरिया लोड कर हरियाणा के हिसार स्थित सुगम एसोसिएट्स के लिए रवाना किया गया था। ट्रक चालक मुकेश साहू द्वारा सरिया गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचाया गया। रिपोर्टकर्ता द्वारा ट्रक चालक से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ट्रक के अन्यत्र बेच दिए जाने की आशंका में धारा 316(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई, जांच और बरामदगी
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा आरोपित तत्काल कार्रवाई करते हुए 11 नवंबर को पुलिस ने ग्राम गेरवानी स्थित महुआ ढाबा के पास जंगल में ट्रक बरामद किया। ट्रक में लोड 35 मैट्रिक टन सरिया को सुरक्षित जब्त कर लिया गया। मौके पर चालक उपस्थित नहीं था, जिसकी तलाश की जा रही थी कि कल मुखबिर की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी के निवास स्थान ग्राम बिजही, थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश पर दबिश दी और आरोपी मुकेश साहू को हिरासत में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। 31 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।