रायगढ़

निजी जमीन पर चर्च बना दिया, सरपंच व ग्रामीणों ने जताया विरोध
30-Dec-2024 5:20 PM
निजी जमीन पर चर्च बना  दिया, सरपंच व  ग्रामीणों ने जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 दिसंबर।
खरसिया के ग्राम चोड़हा में एक आदिवासी युवक संतोष राठिया की जमीन पर कथित रूप से चर्च का निर्माण कर दिया गया। इसे लेकर जमीन मालिक ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।

शिकायत के दौरान संतोष राठिया के साथ प्रदीप वैष्णव, प्रखित डनसेना, अरुण डनसेना और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच ने भी इस अवैध निर्माण का विरोध करते हुए पंचायत प्रस्ताव में लिखित रूप से प्रशासन से तीन दिनों के भीतर कब्जा हटाने की अपील की।

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय में प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो वे स्वयं अवैध कब्जा हटाने के लिए मजबूर होंगे। मामले ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है, और प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।


अन्य पोस्ट