रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 दिसंबर। शहर में पानी की किल्लत से जूझ रहे नागरिकों को राहत मिली है। 28 घंटे के लगातार प्रयास के बाद रविवार सुबह अमृत मिशन के तहत पानी की सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई। गोवर्धनपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सेतु निर्माण के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाते समय एक वाहन की टक्कर से अमृत मिशन के 32 एमएलडी फिल्टर प्लांट की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से शुक्रवार से शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी।
नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर जल विभाग की टीम ने दिन-रात लगातार काम करते हुए 28 घंटे में पाइपलाइन की मरम्मत पूरी की। इसके बाद रविवार सुबह से शहर में पानी की सप्लाई दोबारा शुरू हो गई। मरम्मत कार्य के दौरान कार्यस्थल पर निगम के कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, जल विभाग प्रभारी सूरज देवांगन, फीटर त्रिलोक चंद्र शर्मा और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उनकी टीमवर्क और समर्पण से यह कार्य समय पर पूरा हो सका।