रायगढ़

लगातार बढ़ रहा सांड व कुत्तों का आतंक, आवाजाही मुश्किल
29-Dec-2024 4:23 PM
लगातार बढ़ रहा सांड व कुत्तों  का आतंक, आवाजाही मुश्किल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 29 दिसंबर।
रायगढ़ में हर क्षेत्र हर वार्ड की एक बहुत बड़ी समस्या आवारा कुत्तों और सांडो का आतंक बनता जा रहा है। किसी भी गली मोहल्ले कहीं भी जाएं, रायगढ़ के प्रमुख और व्यस्ततम चौक-चौराहों पर भी कुत्तों के झुंड और सांड दिखाई दे जायेंगे और इनकी लड़ाई होने पर राहगीरों को रास्ते पर चलना दूभर होता जा रहा है और कई बार लोग इनकी चपेट में आकर घायल भी हो चुके हैं। मगर निगम प्रशासन इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सिफर ही साबित हुआ है। शहर के भीतर सांडों की आपस में लड़ाई से रोड पर चलना मुश्किल हो गया है। शाम को 7 के बाद आसपास की कोई सूनसान रोड पर जाओ तो कुत्तों का झुंड दौड़ाता है आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है ।


अन्य पोस्ट