रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 दिसंबर। जिले की अग्रणी आवासीय कालोनी पार्क एवेन्यू में 25 दिसम्बर को तुलसी पूजा के रूम में मनाते हुए मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कालोनी की शताधिक महिलाओं सहित बच्चों का जमावड़ा देखते बन रहा था।
महिला विंग की अध्यक्ष रेखा अग्रवाल(आर एल) ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज कालोनी के मंदिर परिसर में तुलसी पूजा के अवसर पर पूजन पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति की महत्ता को बच्चो के मन मे उज्वलित करने हेतु संस्कृति से संबंधित प्रतियोगिता रखी गई। उक्त प्रतियोगिता में बच्चो सहित महिलाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति से समन्धित कई रोचक जानकारियां निकल कर आई।
रेखा अग्रवाल ने आगे बताया कि कालोनी में सभी के द्वारा मिलजुल कर समय समय मे कई ज्ञानवर्धक कार्यक्रम किये जाते रहते है। ऐसे आयोजनों में सहभागिता से निश्चिय ही बच्चो के मन मे सनातन धर्म के प्रति आस्था एवं वासुदेव कटुम्बकम की भावना का विस्तार होता है।
अग्रवाल ने यह भी बताया कि कालोनी में महिलाओ के अंदर आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाया जाए विषय पर भी एक सेमिनार का आयोजन 24 तारीख को किया गया, जिसमें ख्यातिलब्ध मोटिवेशन स्पीकर कविता विकास अग्रवाल द्वारा आत्मविश्वास जागृत करने के उपायों के अतिरिक्त व्यक्तिव विकास पर भी बहुत से टिप्स दिए गया। कविता अग्रवाल ने अपने स्पीच पर 2024 से बेहतर 2025 को कैसे बनाये इस विषय पर भी विशेष फोकस दिया। कविता अग्रवाल को सुनकर महिलाओं में एक विशेष ऊर्जा का संचार हुआ। सभी कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संपन्नता में कालोनी की सभी महिलाओं और महिला विंग टीम का विशेष योगदान रहा।