रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 दिसंबर। नगर निगम द्वारा सब्जी मंडी के पास लाखों रुपए की लागत से यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय बनवा तो दिया, लेकिन पालिका प्रशासन इसकी सुध लेना तक भूल गया। सुलभ शौचालय के आसपास अस्थाई अतिक्रमण होने से लाखों रुपए की लागत से बने सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
रायगढ़ नगर निगम द्वारा सब्जी मंडी के पास लाखों रुपए की लागत से यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय बनवा तो दिया, लेकिन पालिका प्रशासन इसकी सुध लेना तक भूल गया। सुलभ शौचालय के आसपास अस्थाई अतिक्रमण होने से लाखों रुपए की लागत से बने सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
लाखों रुपए का सफाई का टेंडर होने के बावजूद भी संवेदक द्वारा समय पर सफाई करवाई जाती, जिससे आने जाने वाले लोग या खरीदी एवं दुकानों के कर्मचारियों को आने में लगी गाडिय़ों के कारण शौचालय का उपयोग करने पर बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शौचालय के आसपास हो रहे का अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मांग भी कई बार बोर्ड मीटिंग में भी उठ चुकी है,लेकिन निगम प्रशासन द्वारा आज तक भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम प्रशासन ने कई बार अतिक्रमियों को नोटिस भी जारी कर दिए, लेकिन निगम के नोटिस अतिक्रमियों पर कोई असर नहीं हुआ।
जब की यह अतिक्रमण नगर निगम के सामने स्थित सब्जी मंडी घुसने के रस्ते पर सुलभ शौचालय के आसपास हो रहे ही स्थाई अतिक्रमण हटवाने के लिए कई बार अधिकारी आए हटवाए पर कुछ दिन बाद फिर चालू हो जाता है अतिक्रमण। आखिर मामला है क्या..?