रायगढ़

चोरी के संदेह में अधेड़ की हत्या
23-Dec-2024 3:38 PM
चोरी के संदेह में अधेड़ की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 दिसंबर।
बीती रात करीबन 2 बजे धान चोरी करने गये एक 50 वर्षीय अधेड़ को लोगों ने मिलकर पहले खम्बे से बाँधने के बाद पीट पीट कर मार डाला। यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली की है। बताया जा रहा है तीन युवक गये थे धान चोरी करने दो आरोपी फरार हो गये थे, परन्तु पंचराम उर्फ बुटु सारथी पकड़ा गया।

चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में बीती रात करीबन 2 बजे वीरेंद्र सिंह सीदार के मकान में रखे धान की चोरी करने की नीयत से तीन लोग घुस गए थे,मकान मालिक वीरेंद्र सिंह सीदार जग गया और पंचराम सारथी को पकड़ लिया साथ में दो अन्य इधर उधर भाग गए तब पड़ोसी भी आ गए। पंचराम को बिजली खंभे से रस्सी में बांध दिया गया और पिटाई की गई। जिससे वह बेहोश हो गया। बुटू निकट गांव बनोरा के डीपापारा का निवासी है ऐसे में उसके परिजन को इसकी जानकारी हुई तो वे डुमरपाली गांव गए जहां घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को खबर की गई।

चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर मौके पर पहुंचे 112 की टीम भी आई चूंकि बेहोशी की हालत में था तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गया था। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने वीरेंद्र सिंह सीदार को गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसके दो अन्य संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर धर पकड़ कर रही है।


अन्य पोस्ट