रायगढ़

ड्राइवर ने 2 लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, मौके से फरार
22-Dec-2024 6:12 PM
ड्राइवर ने 2 लोगों  पर चढ़ाई गाड़ी,  मौके से फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 दिसंबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम बाय पास सडक़ दुर्घटना में 2 लोगों घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार टेरम ढोरम बायपास सडक़ किनारे खड़े 2 लोगों पर डाला बाड़ी ट्रक सीजी 04 पीडी 9508 ने चढ़ गया। ग्रामीणों पर ट्रक चढ़ा देख कर ड्राइवर मौके से भाग गया। वहीं घटना को देख समाज सेवी व घरघोड़ा मंडी प्रबंधक ओमप्रकाश ठाकुर ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिये डायल 112 को काल कर दिया है। दोनों घायलों को 112 से घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। दोनों घायल व्यक्ति चिमटापानी ग्राम पंचायत के ग्राम कांटाझरिया के बताए जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट