रायगढ़

मां कुछ अन्य गायों के साथ दौड़ती गाड़ी रोकी, इलाज, चालक हिरासत में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 दिसंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित सुभाष चौक पर शनिवार दोपहर एक ऐसी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसे देखकर जानवरों का प्यार ऐसा नजर आया, जो किसी बड़े उदाहरण से कम नहीं है।
हुआ यूं कि एक कार चालक ने स्टेशन के पास बछड़े को कुचल दिया और इस दौरान वह बछड़ा कार में ही फंसा रहा , जो करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए कार चालक सुभाष चौक तक पहुंच गया। इसी दौरान बछड़े की मां अपनी कुछ अन्य गायों के साथ दौड़ती हुई कार के सामने आकर कार को रोकती है और माजरा समझते हुए आसपास के लोगों ने तत्काल कार में बैठी एक महिला को पहले नीचे उतारा और उसके बाद कार को उठाकर घायल बछड़े को कार के नीचे से निकाल लिया और अब इसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी द्वारा सिटी कोतवाली में पूरी घटना की जानकारी दी, तब पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ कार चला रहे चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
घायल बछड़े का इलाज जारी
शहर के सुभाष चौक इलाके में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस मार्मिक घटना की सबसे बड़ी बात यह है कि गाय ने अपनी अन्य गायों के साथ भागती हुई कार के आगे आकर रोक लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाय के बछड़े को कार के नीचे से निकालकर इलाज के लिये भेजा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है और कार के नीचे दबने से उसकी टांग टूट गई है।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने घायल बछड़े की इलाज की जिम्मेदारी ली है और कार चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे में तारीख को लेकर पुलिस कर रही जांच
एक अन्य जानकारी के अनुसार सिटी कोवताली पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे की तारीख पर भी दुकानदार से पूछताछ करके उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
दुकानदार के अनुसार भूलवश उसने सीसीटीवी की तारीख अपडेट नहीं की थी और यह घटना शनिवार की ही है, जो करीब दोपहर बजे की बताई जा रही है।
बहरहाल, अब पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है और आगे विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने इस घटना को मानवता को तार-तार करने वाली बताते हुए यह कहा है कि समय रहते अगर चालक कार को रोक लेता, तो बछड़े की टांग भी सुरक्षित रहती।