रायगढ़

खड़े ट्रक से तेज रफ्तार डंपर टकराई, बाल-बाल बचा चालक
21-Dec-2024 4:48 PM
खड़े ट्रक से तेज रफ्तार डंपर टकराई,  बाल-बाल बचा चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 दिसंबर।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में फिलहाल कापू रोड एवं भारतमाला सडक़ों की बात करें तो निर्माण कार्य लगातार रफ्तार पर है वहीँ जरूरत के मुताबिक गिट्टी क्रेसर खदान भी अपने शबाब पर है। ऐसे में क्षेत्र में ट्रक डंपर वाहनों के तादाद में इजाफा देखा जा रहा है और सडक़ में वाहन सरपट दौड़ रहे हैं जो कहीं न कहीं दुर्घटनाओं की वजह बन रहे है।

इसी कड़ी में एक तेज रफ्तार डंपर एक खड़ी ट्रक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी है जिसमें घटनाकारित टक्कर के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए लेकिन राहत की बात नशे में धुत चालक की जान बच गई जिसे सूचना पर डायल 112 से ले जाया गया है। यह घटना धरमजयगढ़ क्षेत्र के तेजपुर कर्रा घाट के पास की बताई जा रही है घटनाकारित डंपर एस के ए कंपनी की है जो तेज गति से पत्थलगांव की ओर से आ रही थी साथ ही कहा जा रहा है। डंपर चालक शराब के नशे में धुत था फिलहाल चालक को डायल 112 के माध्यम से ले जाया गया है।


अन्य पोस्ट