रायगढ़

रैली निकालकर धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 दिसंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर सैकड़ो कांगे्रसियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरा होनें के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा एक के बाद एक विधायकों तथा पूर्व विधायकों के खिलाफ एफआईआर के अलावा उद्योगों में घट रही घटनाओं को लेकर प्रदर्शन किया।
नारेबाजी करते हुए युवक कांगे्रसियों ने प्रदेश के वित्त मंत्री सहित मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर आक्रोश जताते हुए किसानों के साथ होनें वाले छल और बाबा भीम राव अंबेडकर के अपमान भी उठाया। इन्हीं दस सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी। इस दौरान युवक कांगे्रस के प्रदेश व जिला स्तर के कई नेता शामिल थे।
युवक कांगे्रसियों का कहना था कि लगातार एक साल के भीतर प्रदेश सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था में फेल साबित हुई है और किसानों के साथ-साथ अन्य मामलों में भी प्रदेश सरकार का रवैया ऐसा रहा है कि केवल झूठे मामले में कांगे्रसियों के खिलाफ एक के बाद एक एफआईआर दर्ज की जा रही है।
इन युवा नेताओं ने चेतावनी दी कि आज के आंदोलन के बाद आगामी 23 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की भी तैयारी की जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने उद्योगों में लगातार हो रही दुर्घनाओं में हो रही मौतों का मुद्दा भी उठाया कि कैसे ऐसे मामलों में सरकार उद्योग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है। रायगढ़ एसडीएम का कहना है कि कांगे्रसियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान दस सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर के नाम दिया है और उस पर चर्चा के लिये कलेक्टर को भेजा जा रहा है।