रायगढ़

पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार के बैग से साढ़े 22 लाख कैश जब्त
18-Dec-2024 4:25 PM
पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार के बैग से साढ़े 22 लाख कैश जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 दिसंबर।
कोतवाली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इंदिरा नगर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनके पास से 22,50,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार कल शाम पेट्रोलिंग दौरान कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर इंदिरा नगर में एक प्लैटिना बाइक सीजी 13 एम 5796 में दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर जांच की गई। मोटरसाइकिल चालक अपना नाम गजानंद राव कातोरे पिता अभिमन्यु राव 55 साल निवासी रेलवे बंगलापारा रायगढ़ बताया तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम गजेश देवांगन पिता मृत्युंजय देवांगन उम्र 39 साल निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ का रहने वाला बताया। गजानंद राव के पास रखे बैग के अंदर 500- 500 के 45 बंडल नोट (प्रत्येक बंडल 50000) कुल 22,50,000 मिला।

नगद रूपयों के संबंध में दोनों से पूछताछ करने पर कोई उपर्युक्त जवाब नहीं दिए, पेट्रोलिंग टीम द्वारा गजानंद राव और गजेश देवांगन को मय रकम थाना लाया गया। जब्त रकम के संबंध में थाना कोतवाली में धारा 106 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जब्त नकदी के संबंध में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। 

 


अन्य पोस्ट