रायगढ़

सडक़ हादसे में बाल-बाल बची नर्सिंग की छात्राएं
17-Dec-2024 5:00 PM
सडक़ हादसे में  बाल-बाल बची नर्सिंग की छात्राएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 दिसंबर।
रायगढ़ जिले में सोमवार की दोपहर उस वक्त बड़ी दुर्घटना घटित होनें से बाल-बाल बच गई जब एक निजी कंपनी की बस ने नर्सिंग कालेज की बस को ठोकर मार दिया। जिसमें कई छात्राएं घायल हो गई। घायलों को निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर रायगढ़ जिला मुख्यालय के पहाड़ मंदिर के पीछे ग्राम चिटकाकानी में स्थित कैरियर कालेज ऑफ नर्सिग कालेज से छात्रों को लेकर आ रही बस क्रमांक सीजी 13 क्यू 0827 को रायगढ़ से इंड सिनर्जी लिमिटेड में कार्य करने वाले कर्मचारियों को लेकर जा रही बस क्रमांक सीजी 13 पी 5472 के चालक ने ओवर ब्रिज के पास ठोकर मार दिया। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैरियर कालेज ऑफ नर्सिग कालेज से छात्रों को रायगढ़ की तरफ लेकर जा रही बस का चालक ओवर ब्रिज चढऩे के लिये बस को मोड ही रहा था इसी बीच रायगढ़ की तरफ से आ रहे बस चालक ने उसे ठोकर मार दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।

सोमवार की दोपहर हुई घटना बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी। चंूकि दोनों ही बसो में काफी संख्या में लोग सवार थे गनीमत यह रही कि कैरियर कालेज ऑफ नर्सिग कालेज की बस को ठोकर मारने वाली कंपनी की बस की रफ्तार अधिक नही थी अन्यथा यहां बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता था।


अन्य पोस्ट