रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर। रायगढ़ जिले में रविवार की शाम पिकअप व मोपेड की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो जाने की घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम साढ़े 5 बजे के आसपास टीवीएस एक्सल में सवार होकर तीन ग्रामीण श्याल लाल राठिया, निवासी सपनई, निरंजन राठिया, आनंद राम निवासी कुमीबहाल किसी काम के सिलसिले में झारगुड़ा जा रहे थे। तीन ग्रामीण जब अड़बहाल के पास पहुंचे ही थे सामने की तरफ से आ रहे पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार तीनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जर रहा है कि इस भीषण टक्कर में मौके पर ही तीनों ग्रामीणों की मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटनाकारी पिकअप रायगढ़ से सपनई की तरफ जा रहा था और उसके बाउण्ड्रीवाल करने वाला पोल और तार लोड था। इस दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया है। पिकअप की ठोकर से तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर से आसपास गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि श्यामलाल राठिया 62 साल जो कि बढ़ाई का काम करता है उसका भतीजा निरंजन राठिया 42 और उनका एक साथी आनंद राम 60 साल पास के गांव में निर्माणाधीन इंदिरा आवास मकान में चौखट लगाकर किसी काम के सिलसिले में झारगुडा जा रहे थे, इसी बीच अड़बहाल के पास यह घटना घटित हो गई।