रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 दिसंबर। बोईरदादर रोड स्थित मुख्य स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभागी युवाओं के लिये निगम प्रशासन तथा भर्ती के लिये आये सैन्य अधिकारी और जवानों के सहयोग से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सुबह की नाश्ते की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी।
भर्ती प्रक्रिया के तहत शेष बचे करीब 400 अग्निवीर प्रतिभागियों को मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों, आयुक्त नगर निगम रायगढ़, उपायुक्त नगर निगम रायगढ़ तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पांडेय आदि ने गरम-गरम जलेबी और पोहे का नाश्ता वितरित किया। इससे पूर्व भी नगर की सामाजिक संस्थाओं की ओर से अग्निवीर प्रतिभागियों के लिये भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की जाती रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत 4 दिसम्बर से रायगढ़ मुख्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई थी इस प्रक्रिया में प्रतिभागी युवाओं की संख्या करीब-करीब 9 हजार रही होगी जिनके लिये निगम आयुक्त के नेतृत्व में आवास, भोजन, नाश्ता एवं आने-जाने की व्यवस्था में निगम का अमला पिछले दस दिनों से दिन-रात जुटा हुआ है। निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रीय के मार्गदर्शन में रेल्वे स्टेशन और बस स्टैंड में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को उनके ठहरने की जगह तक पहुंचाने के लिये वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। निगम का अमला इस कार्य में देर रात तक जुटा रहता था। पहले दिन पहुंचे करीब 9 हजार प्रतिभागियों के लिये भोजन की व्यवस्था निगम के कर्मचारियों द्वारा ही की गई थी। उसके बाद शहर की दूसरी सामाजिक संस्थाएं भी आगे आयी और प्रतिभागियों के लिये भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की।
भर्ती प्रक्रिया में यहां पहुंचे सेना के 3 कर्नल और लगभग डेढ़ सौ सैन्य सेवाओं से जुड़े लोग रायगढ़ स्टेडियम की व्यवस्था देखकर भरपूर सराहना की और कहा कि इससे पहले ऐसी व्यवस्था उन्होंने और कहीं नहीं देखी थी। उन्होंने जिला एवं नगर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायगढ़ में सम्पन्न भर्ती प्रक्रिया उनके लिये अविस्मरणीय रहेगा। शेष बचे प्रतिभागी युवाओं का मेडिकल चेकअप होने के बाद 14 दिसम्बर को भर्ती प्रक्रिया का समापन हुआ।