रायगढ़

जेवर संग आरोपी गिरफ्तार
10-Dec-2024 7:32 PM
जेवर संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 दिसंबर। मध्य प्रदेश और रायगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस एक व्यक्ति की तलाश में थी, जिसके तहत वे रायगढ़ के जुट मिल क्षेत्र पहुंचे। स्थानीय जुट मिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम ने मध्य प्रदेश पुलिस की सहायता करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध व्यक्ति को रायगढ़ जेल के सामने स्थित गली से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

जुट मिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। संदिग्ध के पास से बरामद जेवरात की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरामद जेवरात चोरी या अन्य किसी अपराध से जुड़े हो सकते हैं। मामले की गहन जांच के लिए मध्य प्रदेश और रायगढ़ पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से काम कर रही हैं।

यह कार्रवाई स्थानीय और मध्य प्रदेश पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्रवाई का परिणाम है, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट