रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर। खरसिया पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म मामले की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पॉक्सो और रेप की धाराओं पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
7 दिसंबर को बालिका अपने परिजन के साथ थाना खरसिया में आवेदन दिया गया। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव द्वारा महिला उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर से बालिका का विस्तृत कथन कराया गया जिसमें बालिका ने बताया कि कार्तिक जायसवाल से जान पहचान है।
जुलाई 2024 से शादी का वादा कर शारीरिक शोषण कर रहा है, नाबालिग ने बताया कि माता-पिता काम पर जाने के बाद अकेली पाकर उसने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इंकार कर रहा है। थाना खरसिया में आरोपी पर धारा 64(2) एम,65(1) बीएनएस, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद कर त्वरित कार्रवार्ई कर करते हुए टीआई कुमार गौरव साहू द्वारा आरोपी कार्तिक जायसवाल (26) निवासी पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र थाना खरसिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।