रायगढ़

चित्रकला स्पर्धा में सेंट टेरेसा स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
08-Dec-2024 3:08 PM
चित्रकला स्पर्धा में सेंट टेरेसा स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 दिसंबर।
  राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित पावर ग्रिड परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें पूरे राज्य के स्कूल छात्र-छात्राओं ने अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया, जिसमें रायगढ़ जिले के सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों की कला और कल्पना लोगों के प्रेरणा का स्त्रोत बना। आयोजन समिति समेत अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

विदित हो कि केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के देख रेख में ऊर्जा संरक्षण राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 27 नवंबर को  दुर्ग जिले कुम्हारी स्थित पावर ग्रिड परिसर में संपन्न हुई, जिसमें से राज्य से विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

रायगढ़ जिले के सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों की कला और कल्पना लोगों के प्रेरणा का स्त्रोत बना,  जिसमें से कक्षा सातवीं से आयुष साहू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा सुशांत शुक्ला (सातवीं ), नावेद अनवर खान (दसवीं), शेख सनाउल्लाह (आठवीं) को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

ज्ञात हो कि चित्रकला शिक्षक तोष कुमार साहू जिन्हें चित्रकला ,काष्ठकला, क्राफ्ट कला के लिये सैकड़ों अवार्ड प्रदान किये जा चुके हैं। वर्तमॉन में वे सेंट टेरेसा स्कूल में अपनी कला का ज्ञान छात्र-छात्राओं को दे रहे हंै।

उनके ही कड़ी मेहनत और लगन के कारण विद्यार्थियों को यह अवसर मिला तथा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  इस उपलब्धि के लिये सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों को आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएँ दी।
 


अन्य पोस्ट