रायगढ़

जंगली सुअर का शिकार, 4 आरोपी गिरफ्तार
08-Dec-2024 2:30 PM
जंगली सुअर का शिकार, 4 आरोपी गिरफ्तार

मांस बंटवारा करते समय वन विभाग ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 8 दिसंबर।
जिले में वन्यप्राणी का शिकार करके के मामले में रायगढ़ वन मंडल की टीम ने चार शिकारियों को पकड़ा है। ये सभी आरोपी जंगली सुअर का शिकार करके आपस में बांट रहे थे, इसी बीच इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले तमनार रेंज के जंगल में जंगली सुअर का शिकार करके आपस में मास का बंटवारा कर रहे चार आरोपियों को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ा। 

पकड़े गए आरोपियों में कन्हैया धनवार, श्रवण चौहान कचकोबा निवासी, सेवा चौहान कमरगा निवासी, घसिया टिबउडीह शामिल है। इन चारों आरोपियों ने मिलकर पूंजीपथरा के जंगलों में कल रात को वन्यप्राणी का शिकार करने के लिये जाल बिछाया था जिसकी चपेट में आने से एक जंगली सुअर की मौत हो गई थी। जिसके बाद आज सुबह आरोपी कन्हैया के घर में उक्त जंगली सुअर को बंटवारा करने के लिये लाकर काट रहे थे।

इसी बीच मुखबिर से वन विभाग की टीम को सूचना मिली और जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची चारो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से लगभग 50 किलो आसपास जंगली सुअर का मांस और उसे काटने के उपयोग में लाये जाने वाले औजारों को जब्त किया गया है।  

इस संबंध में स्टाईलो मंडावी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद चार शिकारियों को पकडक़र वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

 


अन्य पोस्ट