रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 नवंबर। पत्नी को लेने जा रहे बाईक सवार युवक की एक अन्य बाईक के साथ आमने-सामने जोरदार भिड़त हो जाने की घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कंचनपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार सारथी (30) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह गाड़ी चलाने का काम करता है। पीडि़त ने बताया कि उसी के गांव का रहने वाला घसियाराम राठिया कल शाम मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एयू 7010 से अपनी पत्नी को लेने गुमड़ा जा रहा था। इसी दौरान वह उससे लिफ्ट लेकर पीछे बैठकर गुमड़ा जा रहा था। बाईक सवार दोनों युवक जब कंचनपुर मेन रोड बर पेड के आगे पहुंचे ही थे कि शाम करीब 6 बजे सामने की तरफ से आ रहे एक अन्य मोटर सायकल ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया।
इस दुर्घटना में घसियाराम राठिया (27) के जबड़े के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई वहीं सुरेन्द्र कुमार सारथी के दाहिने हाथ की उंगलियों के अलावा पैर में दाहिने कान के साथ-साथ सिर में चोट आई है। बाईक की ठोकर से दोनों के घायल होनें की सूचना के बाद दोनों घायलों को घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने घसियाराम राठिया को मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल सडक़ हादसे में घसियाराम राठिया की मौत हो जाने के बाद घायल युवक मृतक के परिजनों के साथ घरघोड़ा थाना पहुंचकर आरोपी बाईक चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। जिसके पश्चात घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 125 (ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।