रायगढ़

महीनों पहले टेंडर, अब तक काम शुरू नहीं
28-Nov-2024 4:47 PM
महीनों पहले टेंडर, अब तक काम शुरू नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 नवंबर।
विधायक द्वारा स्वीकृत तेंदूडीपा देवार पारा वार्ड क्रमांक 38 के लिए सडक़ निर्माण हेतु राशि तो आबंटित कर दी, टेंडर भी निकलवा दिया, टेंडर पास होने के बावजूद कल पर्यंत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। यदि यह सडक़ नहीं बन पा रहा है, तो इसके पीछे यदि इस वार्ड में कांग्रेस का पार्षद होने का प्रभाव है तो आयुक्त तो सरकार के नुमाइंदे हैं, ऐसे में सडक़ निर्माण में देरी समझ से परे।

इस मामले में मोहल्लेवासियों ने बताया कि टेंडर होने के बाद कई ठेकेदार आकर सडक़ देखकर गए जल्द ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही, लेकिन आज तक सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। ऐसे में कुछ दिन बाद ही नगरीय चुनाव का बिगुल बज जाएगा तो और परेशानी बढ़ जाएगी।
 


अन्य पोस्ट