रायगढ़
बिजली तार की चपेट में मृत राठिया की पत्नी को मिली सहायता राशि
18-Jun-2024 4:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जून। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में गत दिवस विद्युत तार के चपेट में मृत हरि नारायण राठिया की पत्नी पवित्रा राठिया को विद्युत विभाग द्वारा चार लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है। बिजली विभाग की ओर से कनिष्ठ यंत्री पूजा थवाईत ने यह चेक सौंपा।
उल्लेखनीय है गत 14 जून शुक्रवार को दोपहर बिजली खंबे का तार टूटकर गिरने एवं टूटे तार के प्रवाहित करंट के चपेट में आने से बाइक सवार बरकसपाली, तमनार निवासी 32 वर्षीय हरि नारायण राठिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी अनुसार राठिया घरघोड़ा से होकर अपने गांव बरकसपाली गांव आ रहे थे, तभी यह घटना घटित हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे