रायगढ़

नाबालिग को भगाया-रेप, युवक गिरफ्तार
14-Jun-2024 6:14 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जून। 
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को खरसिया पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  खरसिया पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र से गुम हुई बालिका की दस्तयाबी कर बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर 2023 को थाना खरसिया में गुम बालिका के परिजन उनकी लडक़ी के 16 सितंबर को बिना बताये कहीं चले जाने की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका का पता तलाश किया गया। 

बालिका को ग्राम ग्राम सलनी, जिला सक्ती का अर्जुन निराला बहला फुसलाकर भगा ले जाने की जानकारी मिली। बालिका और संदेही युवक, पंजाब और जम्मू में लगातार लोकेशन बदल रहे थे। बुधवार को बालिका को ग्राम सलनी में देखे जाने पर खरसिया पुलिस दस्तयाब कर काउंसलिंग और महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। बालिका ने पिछले वर्ष रक्षाबंधन के समय अर्जुन निराला से जान परिचय होना और दोनों आपस में मोबाइल पर बातचीत करना बताई। 

इसी दरम्यान अर्जुन निराला द्वारा 16 सितंबर को शादी का प्रलोभन देकर पंजाब भगाकर ले जाना और रेप करना बताई है।

 बालिका के कथन, मेडिकल पर प्रकरण में रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा विस्तारित कर आरोपी अर्जुन निराला (19)सलनी थाना व जिला सक्ती को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। जहां न्यायाधीश द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल किया है।


अन्य पोस्ट