रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जून। रायगढ़ जिले में बाईक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। विगत माह के भीतर जिले के कई थाना क्षेत्रों से अज्ञात लोगों के द्वारा बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस अब तक बाईक चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है। मंगलवार को भी अलग-अलग क्षेत्रों से बाईक चोरों ने तीन मोटर सायकल चोरी की है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना में खरसिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आड़ाझर निवासी दिनेश साहू बेटी की तबियत बिगडऩे पर उसका ईलाज कराने विगत 7 जून वे लोग अपेक्स अस्पताल आये थे। जहां रात्रि करीब 10 बजे वह अपनी मोटरसायकिल को ब्लड बैंक के सामने खड़े कर के अस्पताल गया था। सुबह जा कर देखा तो वहां उसकी बाईक नहीं थी। आसपास काफी खोजबीन के बाद भी मोटर सायकल का कहीं पता नहीं चलने पर उसने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसी तरह की घटना में खरसिया थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरदा निवासी अशिक राठिया जो कि रेल्वे कर्मचारी है। आशिक दोस्तों के साथ ग्राम बरभौना में रोड किनारे स्थित झरिया में अपनी बाईक से घुमने गया था। वह बाईक को कुछ दूर में खड़ी कर झरिया में नहाने गया था। नहाने के दौरान उसने दूर से देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाईक का लाक तोड़ रहा था इससे पहले कि वे वहां तक पहुंच पाता वह व्यक्ति उसके आंखों के सामने से ही दुपहिया वाहन ले भागा। जिसके बाद पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
इसी तरह की तीसरी घटना में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किदा निवासी दिलकमल राठिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। रविवार को वह अपने साढ़े की मोटर सायकल से धरमजयगढ़ आया था और बाजार किनारे खड़े कर कपड़ा खरीदने गया था। वापस आया तो वहां उसकी बाइक नहीं थी। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में उक्ताशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है।