रायगढ़

कुत्तों के हमले से चीतल की मौत
10-Jun-2024 4:41 PM
कुत्तों के हमले से चीतल की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 जून। रायगढ़ जिले में रविवार की सुबह जंगल से भटककर बस्ती पहुंचे एक चीतल पर कुत्तों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग आगे की कार्रवाई के जुट गया है। मामला छाल रेंज का है।

जानकारी के अनुसार छाल वन परिक्षेत्र में रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे जंगलों से भटककर एक चीतल बस्तीपारा की तरफ पहुंच गया, जहां कुत्तों से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान चीतल जान बचाने बिजली ऑफिस में जा घुसा। इस दौरान बिजली विभाग और वन विभाग की टीम ने घायल चीतल का उपचार भी शुरू कर दिया था लेकिन इसके बावजूद चीतल की मौत हो गई।

अधिक चोट लगने की वजह से हुई मौत

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुत्तों के हमले से चीतल के मुह में अधिक चोट लगने और अधिक रक्त निकलने की वजह से चीतल को बचाया नही जा सका। इस मामले में विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

भोजन पानी की तलाश में पहुंचा गांव तक

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दिनों में जंगल में पानी और भोजन की पर्याप्त मात्रा नही होने की वजह से अक्सर वन प्राणी जंगलों से भटककर बस्ती तक आ जाते हैं, जिसके बाद शिकारियों द्वारा उनका शिकार कर लिया जाता है या फिर कुत्तों के हमले से उनकी मौत हो जाती है।


अन्य पोस्ट