रायगढ़

आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज
रायगढ़, 9 जून। दो मोटर सायकल की भिड़ंत में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी बाईक सवार के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ कालोनी निवासी कमल सरकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सिलाई का काम करता है। उसका छोटा भाई दिनेश सरकार शराब पीने का आदी है। सात जून को दिनेश सरकार मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूई में बैठकर घर से शराब पीने के लिये निकला था। इसी बीच सूचना मिली कि धरमजयगढ़ के सुमित गैरेज के सामने उसका भाई गिरा पड़ा है।
इस बीच जानकारी मिली कि एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एक्स 5492 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दिनेश की मोटर सायकल को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाईक समेत गिरने से दिनेश के शरीर में चोट लगने की वजह से उसे एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही उपस्थित डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।