रायगढ़
नदी किनारे जुआ खेलते 13 पकड़ाए, नगदी जब्त
09-Jun-2024 10:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 9 जून। नदी किनारे जुआ खेल रहे एक दर्जन से अधिक जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 47,550 नगदी रकम के अलावा ताशपत्ती बरामद किया है। खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के नेतृत्व में खरसिया और जोबी चौकी की संयुक्त पुलिस टीम ने आडपथरा माड नदी किनारे जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के फड़ और पास से कुल 47,550 रूपये, पत्ती तास की गड्डी, प्लास्टिक का बोरी जब्त किया गया है।
पकड़े गए जुआरियों में मो. अनशार, बृजलाल वर्मा, अमीत कुमार चौहान, पप्पू राजपुत , ओमकार उर्फ विक्की सिदार, मिनकेतन साहू, केशव जायसवाल, छोटे लाल डनसेना, गेंदलाल डनसेना, भानु डनसेना, नेतराम राठिया, रामेश्वर पटेल के अलावा देवनाथ उर्फ मंगलु डनसेना सभी निवासी रायगढ़ शामिल हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे