रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जून। मंगलवार की शाम थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि कबीर चौक बीमा अस्पताल के पास भुवन आदित्य नामक व्यक्ति तथा सहाबुद्दीन खान नामक व्यक्ति द्वारा सट्टा-पट्टी लिखा जा रहा है।
थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से कार्रवाई के स्टाफ कबीर चौक रवाना किया गया। जहां जूटमिल पुलिस द्वारा कबीर चौक बीमा अस्पताल के पास भुवन आदित्य पिता कन्हैया आदित्य (25) को सट्टा लिखते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से नगदी रकम 2120 रूपये, एक सफेद कागज में विभिन्न अंकों में लिखा सट्टा-पट्टी, पेन की जब्ती की गई है।
वहीं कबीर चौक के पास एक अन्य रेड कार्रवाई में पुलिस ने सहाबुद्दीन खान (35) को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया है, जिसके कब्जे नगदी रकम 1460 रूपये, एक पेन और सट्टा पट्टी की जब्ती की गई है। दोनों आरोपियों पर थाना जूटमिल में क्रमश: धारा 06 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है।