रायगढ़

महुआ शराब संग युवक गिरफ्तार
03-Jun-2024 4:39 PM
महुआ शराब संग युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जून।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में  अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर पुलिस अभियान स्तर पर कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में कल प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री सूचना पर कार्रवाई किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भद्रीपाली के चूड़ामणि डनसेना अपने घर के अंदर अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्रवाई किया गया। संदेही के  घर अंदर 05-05 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बा में रखा हुआ,20 लीटर देसी महुआ शराब मिल, जिसकी जब्ती की गई।

आरोपी चूड़ामणि पिता गुलाब राम डनसेना (26) भद्रीपाली के विरुद्ध थाना खरसिया में धारा 34(2),59(1) आबकारी अधिनियम तहत कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट