रायगढ़

अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहा आरोपी पकड़ाया
02-Jun-2024 4:09 PM
अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहा आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 जून। कल दोपहर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर डूमरपाली चौक के पास अवैध बिक्री के लिए शराब ले जा रहे आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी राजेश उर्फ राजू साहू शराब के अवैध कारोबार से जुड़े होने से थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा राजेश साहू की गतिविधियों पर निगाह रखने मुखबिर लगाया गया था। कल दोपहर थाना प्रभारी को सूचना कि राजेश उर्फ राजू साहू अवैध बिक्री के लिए पैदल कांशीचुआ से डुमरपाली चैक की ओर शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने ग्राम डुमरपाली उसरौठ चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी राजेश उर्फ राजू साहू डुमरपाली थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से  देशी-विदेशी शराब किमती 4,160 का जब्त किया गया है।

आरोपी पर थाना भूपदेवपुर में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट