रायगढ़

महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
02-Jun-2024 2:51 PM
 महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 जून।  आमाडोल में 20 लीटर महुआ शराब के साथ युवक  को पुलिस ने  गिरफ्तार किया।

कल थाना खरसिया की महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमाडोल का मोहन लाल पटैल नाम का व्यक्ति पैदल थैले में शराब रखकर छोटे देवगांव की ओर आ रहा है।

पुलिस ने आमाडोल में रोड़ पर घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ा, जिसने अपना नाम मोहनलाल पटेल निवासी छोटे देवगांव हाल मुकाम आमाडोल का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से पुलिस ने चार नग 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3,000 मिला, जिसकी विधिवत जप्ती की गई तथा आरोपी के कृत्य थाना खरसिया में धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।


अन्य पोस्ट