रायगढ़
पावर प्लांट के भीतर गाड़ी में ड्राइवर की संदिग्ध मौत
31-May-2024 7:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अधिक गर्मी से मौत की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मई। रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग के ग्राम बड़े भंडार पर स्थित अदानी पावर प्लांट में गाड़ी के अंदर एक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। अधिक गर्मी से ड्राइवर के मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर उपस्थित अन्य सहकर्मी ड्राइवर ने मृतक को न्याय दिलाने के लिए खोला मोर्चा मृतक ड्राइवर झारखंड का निवासी बताया जा रहा है। सहकर्मी ड्राइवरों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन पुलिस बल इस्तेमाल कर जबरन लाश उठाने का दबाव बना रहे थे। भूख प्यास से बेहाल ड्राइवर की कंपनी के अंदर अव्यवस्थाओं के कारण मौत हुई है? मृतक का नाम प्रयाग साहू लिपदा मोहल्ला, थाना चतरा झारखंड का निवासी होना बताया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे