रायगढ़

अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
28-May-2024 3:56 PM
अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 मई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व और महापौर जानकी काटजू की उपस्थिति में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज शहर में हो रही लगातार विद्युत कटौती पर विद्युत कंपनी की उदासीनता को लेकर अधीक्षण यंत्री के नाम पर कार्यपालन अभियंता विद्युत को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि विगत कई दिनों से रायगढ़ शहर में विद्युत व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है। आए दिन लाईट गुल होने व बिना किसी सूचना के रात दिन किसी भी समय में विद्युत व्यवस्था ठप्प हो जाती है जिसके कारण इस भीषण गर्मी में आम जनता बेहाल है। इस तरह अघोषित बिजली गुल होने से शहर में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित होने से आम जनता परेशान हैं।

 विद्युत गुल होने से जनता को गर्मी में डायरिया रोग की भी आशंका है। ऐसे में इसकी जिम्मेदार भी आपके विभाग को लेनी होगी। इन कांगे्रसियों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को समय रहते विद्युत व्यवस्था में सुधार नही होनें पर आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी है।


अन्य पोस्ट