रायगढ़

फंसे ड्राइवर को ग्रामीणों ने निकाला बाहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई। रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में मोनेट जेएसडब्ल्यू से चपले मार्ग के बीच ग्राम कुर्रूभांठा के पास देर शाम तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रेलर ड्राईवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए बाहर निकालकर प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बहरहाल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।
ट्रक पलटा, एक मौत, 2 घायल
रायगढ़, 27 मई। धरमजयगढ़ में आमापाली के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक रायगढ़ से धरमजयगढ़ की ओर आ रहा था। आमापाली पार करने के बाद ट्रक अचानक मोड़ के पास पलट जाने से ग्रामीणों के बताये अनुसार एक की मौत हो गई और दो घायल हो गये हैं। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम घटना स्थल पर पहुंच गई है।
नन्हें रोजेदार का सम्मान
रायगढ़, 27 मई। सामुदायिक भवन नयागढ़ी राजा पारा में कल प्रोग्राम का आगाज तिलावते कुराने पाक से मौलाना मेहंदी हसन साहब ने किया, मरहूमा जाहिदा खान, मुज्तबा साबरी, शेख हमादुल्लाह,अब्दुल अरहान को शाने मिल्लत और शेख अमान साबरी को खिदमते खल्क का अवार्ड दिया गया और माहे रमजान में जिन नन्हे 139 बच्चों ने रोजे रखे थे उनको नन्हें रोजेदार का मोमेंटो, सर्टिफिकेट और तोहफा दिया गया।
इस प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी के तौर पे सदर जामा मोहम्मद आवेश, सदर मस्जिद गरीब नवाज हाजी शेख अब्दुल्लाह,नायब सेक्रेटरी लूथरा शरीफ कमेटी हाजी गुलाम रसूल खान, हाजी मुंशी मनियार, साबिक सदर मस्जिद गरीब नवाज हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी, साबिक सेक्रेट्री मस्जिद गरीब नवाज कलीम बक्स, गुलाम रहमान खान, हाजी मोहम्मद मोबिन, मौलाना मेहंदी हसन, हाफिज शेख अताउन्नबी, हाफिज मोहम्मद दानिश साबरी, मौलाना फैजुलबारी, शेख सुलेमान, शामशीर साबरी शामिल रहे।