रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मई। सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर लगातार यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 17 मई शुक्रवार की रात्रि ढिमरापुर चौंक से शहर अंदर नो पॉइंट में घुसी भारी वाहन क्रमांक एमएच 43 सीई 5488 को ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा यातायात थाने लाया गया। वाहन चालक न्यानेश्वर दत्तात्रे वीर से_ी शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाइजर से स्वांस का जांच किया गया, वाहन चालक शराब सेवन पाया गया जिसे नो एंट्री में वाहन प्रवेश करने की जानकारी देते हुए उससे ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात पेश करने कहा गया। वाहन चालक ने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होना बताया, वाहन के कागजात अनुसार वाहन नवी मुंबई के नवनाथ मारुति शिंदे के नाम पर पंजीकृत है।
डीसीपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा द्वारा वाहन चालक और वाहन स्वामी पर मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं पर इस्तगासा तैयार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया था, जहां वाहन चालक न्यानेश्वर दत्तात्रे वीर से_ी (30) तुरंजापुर रोड सोलापुर (महाराष्ट्र) पर न्यायालय द्वारा 3-181 एमव्ही एक्ट (बिना लायसेंस) में 5,000 एवं 185 शराब सेवन पर 10,000 तथा डट (नो एंट्री जोन में प्रवेश) पर 2,000 कुल 17,000 रुपए एवं वाहन स्वामी नवनाथ मारुति शिंदे पर 5-180 एमव्ही एक्ट 5000 का अर्थ दंड से दंडित किया गया है।