रायगढ़

दुकान में सामान ले रहा था शख्स, बाईक चोरी
17-May-2024 2:34 PM
दुकान में सामान ले रहा था शख्स, बाईक चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मई।
रायगढ़ जिले में इन दिनों बाईक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। आये दिन कहीं न कहीं बाईक चोरी की घटनाएं निकलकर सामने आ रही है। इसी क्रम में घरघोड़ा बस स्टैण्ड से एक मोटर सायकल चोरी की घटना सामने आई है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राबो निवासी इंदल राठिया ने बताया कि वह खेती किसानी रोजी मजदूरी का काम करता है। 24 मार्च को वह अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक 13 एडब्ल्यू 6759 से सामान खरीदने घरघोड़ा गया था। इस दौरान शाम करीब 5 बजे वह बस स्टैण्ड रेस्ट हाउस के पास अपनी मोटर सायकल खडा करके सामान लेने के लिये दुकान तरफ चला गया। जब वह सामान लेकर वापस आया तो उक्त स्थान से उसकी मोटर सायकल गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल का कुछ पता नहीं चल सका। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी मोटर सायकल चोरी कर ली गई।

बहरहाल पीडि़त इंदल राठिया ने कल घरघोड़ा थाना पहुंचकर बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह भर से रायगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार बाईक चोरी की घटनाओं को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि जिले में इन दिनों कोई बाईक चोर गिरोह सक्रिय होकर बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट