रायगढ़

सडक़ हादसे में धरमजयगढ़ डिप्टी रेंजर की मौत
17-May-2024 2:34 PM
सडक़ हादसे में धरमजयगढ़ डिप्टी रेंजर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मई।
रायगढ़ जिले में बोलेरो की ठोकर से बाईक सवार डिप्टी रेंजर की मौत होनें का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया। 

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी गुरूवार की सुबह अपनी मोटर सायकल से अपने सर्किल की ओर जा रहा था। बाईक सवार डिप्टी रेंजर जब धरमजयगढ़ से रायगढ़ जाने वाली मुख्य सडक़ में स्थित धानमंडी एफसीआई के पास पहुंचा ही था कि पीछे की तरफ से आ रहे बोलेरो चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार डिप्टी रेंजर को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना अधिक चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर डिप्टी रेंजर की मौत हो गई।

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ वन मंडल के एसडीओ बालगोविंद साहू समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं धरमजयगढ़ की पुलिस टीम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्वांत तिवारी ने चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि दुर्घटनाकारी वाहन का नंबर मिल गया है। आरोपी चालक को ट्रेस किया जा रहा है। यह मामला अभी दुर्घटना का है, जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट