नारायणपुर
देवी-देवताओं की पूजा के साथ 84 परगना माता मावली मेला शुरू‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
24-Mar-2022 9:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नारायणपुर, 24 मार्च। मंगलवार को छोटेडोंगर में 84 परगना माता मावली मेला का शुभारंभ हुआ। पारंपरिक तरीके से ग्राम के सभी देवी-देवता की पूजा, साथ ही मेला स्थल की परिक्रमा कर मेला में किसी भी प्रकार की अड़चन न हो, इसकी कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवनाथ उसेण्डी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर, रजनु नेताम, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पंडी राम वड्डे अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर, अमित भद्र जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नरायनपुर साथ ही छोटेडोंगर जिला सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच,पंच, पुजारी, गायता, मांझी साथ साथ ग्रामवासी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


