महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जुलाई। शासन के निर्देशानुसार 7 से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है। सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली 321 आंगनबाड़ी केंद्रों को 66 कलस्टर में विभाजित कर वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वजन त्यौहार का शुभारंभ विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद के द्वारा ग्राम पंचायत भोथलडीह से किया गया। विधायक ने बच्चों को तिलक लगाकर वजन किया तथा नगरीय निकाय में वजन त्यौहार का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 4 के आंगनबाड़ी केन्द्र से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् सरायपाली अमृत पटेल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक सरायपाली किस्मतलाल नंद ने आंगनबाड़ी केन्द्र भोथलडीह में मुनगा पौधा का रोपण किया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली नम्रता जैन के द्वारा वजन त्यौहार का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित किशोरी बालिकाओं से स्वास्थ्य एवं कैरियर से संबंधित चर्चा की गई। ग्राम पंचायत भोथलडीह में आयोजित वजन त्यौहार में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आई.पी.कश्यप, परियोजना अधिकारी सरायपाली जी.आर. नारंग, एवं सेक्टर पर्यवेक्षक नेत्रावती साहू, श्रीमती कामिनी पटेल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।