महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 जनवरी। हमर पुलिसए हमर संग अभियान के तहत महासमुन्द पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सोमवार को साइकिल से कंंट्रोल रूम महासमुंद से ग्राम खट्टी, लभराकला, डुमरपाली, तुसदा, खुंटेरी, आमाकोनी, खम्हरिहाए डुमरडीहए कोकनाझर होते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे।
इस दौरान एसपी ने नक्सल प्रभावित ग्राम मातरबाहरा में पुलिस विभाग द्वारा स्वीकृत रंगमंच का भूमिपूजन किया। रास्ते में पडऩे वाले गांवों में एसपी ने ग्रामीणों को नशा मुक्त रहने तथा यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश देते रहे। वहीं साइबर अपराध व अन्य अपराध के प्रति जागरूक किया। एसपी ने थाना कोमाखान के नक्सल प्रभावित टुहलू चौकी क्षेत्र में साइकिल पेट्रोलिंग नक्सल गश्त सर्चिंग किया।
दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मातरबाहरा पहुंचकर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा स्वीकृत रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन किया। गांव में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम कर ग्रामीणों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड, यूपीआई पिन ठगी से बचने जागरूक किया। वहीं ग्रामीणों को पुलिस मित्र बनने के लिए प्रोत्साहित किया। एसपी ने गांव में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग करने की अपील की। गांव के वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल व शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कॉपी, पेन, बिस्टिक, चॉकलेट बांटे। इस दौरान एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, लितेश सिंह, सौरभ सुमन, नितिश नायर, दीपा केंवट, उमाकान्त तिवारी, लक्ष्मीनारायण साहू समेत अनेक पुलिसकर्मी शामिल थे।


