महासमुन्द

शराब दुकानों के सामने से हटाए जाएंगे अवैध चखना सेंटर
24-Jan-2026 3:46 PM
शराब दुकानों के सामने से हटाए जाएंगे अवैध चखना सेंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24जनवरी। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में कल परिषद की बैठक आहुत की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। साथ ही सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में शहर के शराब दुकानों के आसपास संचालित चखना सेंटरों को हटाने का निर्णय लिया गया।

पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि गत दिनों शहर के शीतली नाला के समीप शराब दुकान में घटित दु:खद घटना को देखते हुए यह आवश्यक है कि अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों को हटाया जाए। इन चखना दुकानों में असामाजिक तत्वों द्वारा डेरा डालकर आए दिन अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आसपास के रहवासियों द्वारा भी कई बार शिकायत मिली है। अत: जन सुरक्षा को देखते हुए यह आवश्यक हैए कि तत्काल चखना सेंटरों पर कार्रवाई किया जाए। अध्यक्ष के इस निर्णय का परिषद में उपस्थित समस्त सदस्यों ने स्वागत किया। तथा सर्वसम्मति से इस कार्य को कराए जाने सहमति दी। इसके अलावा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के समस्त चौक चौराहों की साफ सफाई कराए जाने का प्रस्ताव भी परिषद में पारित किया गया। अध्यक्ष श्री साहू ने परिषद के सदस्यों के समक्ष शहर विकास व जनहित के विभिन्न मुद्दों को भी रखा जिस पर सकारात्मक चर्चा पश्चात सर्वसम्मति बनी।

परिषद की बैठक में नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, सूरज नायक, जय देवांगन, गुलशन साहू, जितेंद्र देवनारायण ध्रुव सहित पार्षद पवन पटेल, मुस्ताक खान, शुभ्रा मनीष शर्मा, ओमिन टोमन कागजी, नीरज चंद्राकर, चन्द्र शेखर बेलदार,. सुनैना पप्पू ठाकुर, सीता टोंडेकर, माखन पटेल, कल्पना सूर्यवंशी, बड़े मुन्ना देवार, भाऊ राम साहू, पीयूष साहू, धनेश्वरी सोनधर सोनवानी, सीएमओ अशोक सलामे तथा पालिका के कर्मचारी उप अभियंता साधना अहिरवार,सफाई प्रभारी दिलीप चंद्राकरए परिषद लिपिक करण यादव, जल प्रभारी दुर्गेश कुंजेकर, विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक, लेखापाल यशवंत देवांगन, नरेश ध्रुव पेंशन प्रभारी जितेंद्र महंती आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट